लेबर कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा?

लोन लेने की आवश्यकता ज्यादातर व्यक्तियों को पड़ती ही है। चाहे वह व्यक्ति एम्प्लोयी हो, स्व-रोजगार हो, लेबर मजदूर हो, उसे भी लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है। लोन कई कार्यो के लिए लिया जा सकता है। लोन लेना आज के समय में काफी आसान हो गया है। लेकिन ज्यादातर बैंक और फाइनेंस कंपनियां उन्ही आवेदकों को लोन देना पसंद करती है।जिनका आय स्रोत्र अच्छा होगा, आईटीआर की कॉपी होगी, फॉर्म 16 की कॉपी होगी, इसके अलावा भी कई दस्तावेज की मांग बैंक के द्वारा की जाती है। वह सभी दस्तावेज होंगे।लेबर मजदूरों को लोन लेने में कई बार बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता होगा। क्योकि लेबर मजदूरों के पास अधिक दस्तावेज नहीं होते है। उसके अलावा आय स्रोत का कोई प्रमाण पत्र नहीं होता है और कई ज़रूरी दस्तावेज लेबर के पास नहीं होते है। इसलिए कई बैंक द्वारा लेबरो को लोन देने के मना कर दिया जाता है।

बैंक द्वारा बेशक लेबर मजदूर को लोन नहीं दिया जाता होगा। लेकिन कई सरकारी योजनाओ के तहत गरीब आदमी लेबर मजदूर को बड़ी आसानी से लोन प्राप्त हो सकता है। लेबर कार्ड के जरिये भी लेबर मजदूर लोन प्राप्त कर सकेंगे। लेकिन पहले यह जानना होगाकि लेबर कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा और मजदूर आदमी लोन कैसे ले सकेंगे इसके अलावा इससे सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त करेंगे।

Multiple Benefits of Labour Card

  • लेबर कार्ड के बहुत सारे लाभ है। लेकिन लेबर कार्ड से फायदे लेने के लिए व्यक्ति को श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। श्रम कार्ड बन जाने के बाद कई सरकारी योजनाओ का आवेदक लाभ ले सकेंगे। इस योजना को उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए बनाया गया है। इसके अलावा भी कई राज्यों में श्रमिक के मदद के लिए योजना चलाई जाएंगे। इस योजना के तहत सरकारी योजनाओ का लाभ श्रमिकों के द्वारा लिया जा सकेगा।
  • लेबर कार्ड को हिंदी में श्रमिक कार्ड कहा जाता है। इस कार्ड के लिए  किसी भी श्रमिक  द्वारा आवेदन किया जा सकेगा। जिसका पीएफ अकाउंट नहीं  होगा। वह भी इस योजना में आवेदन कर सकेंगे। यानि जो श्रमिक असंगठित क्षेत्र में काम करते होंगे। इस योजना को  ऐसे श्रमिकों के लिए शुरु किया जाएगा। इस योजना के तहत एक से अधिक लाभ श्रमिकों को दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत श्रमिक लोन भी ले सकेंगे।
  • लेबर कार्ड द्वारा श्रमिक घर बनवाने के लिए बैंक से लोन भी ले सकेंगे और घर बनवाने के लिए सरकार की ओर श्रमिक मदद प्राप्त कर सकेंगे। श्रमिक अपने ज़रुरत के हिसाब से बैंक से लोन ले सकेगा और उस पैसे को लगाकर घर का निर्माण करवा सकेगा। उसके बाद श्रमिक द्वारा उस लोन राशि को बैंक को किस्तों में वापस किया जाएगा। इस लोन राशि पर कम ब्याज दर चार्ज किया जाएगा।
  • श्रमिकों द्वारा श्रमिक कार्ड पर लोन के लिए आवेदन किया जा सकेगा। अगर लाभार्थी का श्रमिक कार्ड बन गया होगा और यदि लाभार्थी बैंक से ऋण लेना चाहता है। तो उसको बड़ी आसानी से बैंक से लोन मिल सकेगा। वैसे श्रमिक को लोन लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन श्रमिक कार्ड से श्रमिक आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • श्रमिक कार्ड पर अनेको लाभ श्रमिक प्राप्त कर सकेंगे, जैसे श्रमिक का बीमा, श्रमिक को ऋण सुविधा, परिवार सहायता, लड़कियों के शादी में मदद, बच्चो के पढाई के खर्च में मदद, बिजली पर सब्सिडी, पेंशन योजना, के अलावा भी लाभ श्रमिक को दिया जाएगा।
  • इसके अलावा सरकार के द्वारा 500 रूपये का भत्ता भी चार माह तक श्रमिकों को मुहैया किया जाएगा। यह पंजीकृत श्रमिक के अकाउंट में सीधे सरकार के द्वारा भेजा जाएगा। इस योजना से श्रमिक को सीधे लाभ मिलेगा। लेकिन लाभ के लिए पहले एक श्रमिक के रूप व्यक्ति को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके बाद सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं श्रमिक को प्राप्त हो सकेंगे।
  • अगर व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन e-Shram.gov.in पर हो गया होगा, तब ही श्रमिक सुविधाएं ले सकेंगे। अगर व्यक्ति का पहले से रजिस्ट्रेशन हो चूका होगा और वह लेबर कार्ड पर आये पैसो को चेक करना चाहते है, तो श्रमिक को इसके लिए अपना बैंक अकाउंट चेक करना होगा।
  • लेबर कार्ड का पैसा चेक करने के लिए जिस बैंक के अकाउंट को लाभार्थी द्वारा श्रमिक कार्ड से लिंक किया होगा। उसे वह चेक कर सकेंगे। श्रमिक कार्ड का पैसा श्रमिक के अकाउंट में ही भेजा जाएगा। इसके लिए श्रमिक को बैंक जाना होगा वहां से लाभार्थी अपना पैसा चेक कर सकेंगे। अगर डेबिट कार्ड यानि एटीएम है तो एटीएम मशीन में भी चेक कर सकेंगे।

लेबर कार्ड से मजदूर आदमी द्वारा लोन प्राप्त कर ने की प्रक्रिया

  • इस योजना से मजदूर आदमी बड़ी आसानी से लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • इसके लिए  मजदूर आदमी को पहले आवेदन करना होगा।
  • आवेदन के लिए आवेदक किसी भी लोकवाणी केंद्र का सहारा ले सकेंगे।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए इसमें कोई भी श्रमिक असंगठिक क्षेत्र में कार्य करने वाले रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

लेबर कार्ड का लाभ कौनकौन प्राप्त कर सकेगा

  • लेबर कार्ड मजदूर होने का प्रमाण पत्र है, जिसे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर वर्ग के लोग ही बनवा सकेंगे।
  • श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड (Labour Card) से बहुत सी योजनाएँ जुड़ी हुई होंगी। जिनका लाभ केवल लेबर कार्ड (Shramik Card) बनवाने के बाद ही प्राप्त कर सकेंगे।

 Also check- E-Shram Registration

लेबर कार्ड योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि

  • लेबर कार्ड लोन योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति अपना बीमा करवाता है, तो दुर्घटना मे मृत्यु होने पर आवेदक के परिवार को 1 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।
  • यदि कोई नुकसान होता है या कोई चोट आती है, तो आवेदक को 30000 रुपए  की राशि प्रदान की जाएगी।
  • आंशिक अपंगता होने पर आवेदक 37000 रुपए प्राप्त कर सकेंगे।
  • यदि दुर्घटना में  या पूर्ण रूप से अपंग हो जाने पर आवेदक को 75000 रुपए तक की सहायता राशि प्राप्त हो सकेगी।
  • श्रमिक कार्ड बीमा योजना के तहत यदि आवेदक दुर्घटना होने पर किसी अस्पताल मे भर्ती हो जाता है, तो आवेदक को 5000 रुपए का फ्री इलाज भी प्राप्त होगा।

सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो को सरकारी योजनाओ को फायदा पहुंचाया जाएगा। इन योजनाओ का लाभ कोई भी व्यक्ति भी ले सकते है। लेकिन इसके लिए व्यक्ति को पहले अपना लेबर कार्ड बनवाना होगा। लेबर कार्ड (Labour Card) बनवाने के बाद लाभार्थी लेबर कार्ड से जुड़ी योजनाओ से मिलने वाली धनराशि को लेने के पत्र बन सकेंगे। देश के सभी मजदूरो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा लेबर कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी अगर किसी व्यक्ति ने अभी तक अपना लेबर कार्ड/ श्रमिक कार्ड/ मजदूर कार्ड नहीं बनवाया है, तो वह लेबर कार्ड बनवा कर इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Comment