आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023 (Ayushman Bharat Yojana List): ऐसे करें चेक अपना नाम


Ayushman Bharat Yojana List | प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट | Pradhanmantri Ayushman Bharat Scheme List  | Jan Arogya List Online

आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना की शुरुआत प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 14 अप्रैल 2018 में बाबा भीम राव आंबेडकर जयंती के दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में की गई थी। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा देश के कमजोर आय वर्ग नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ प्रदान करने के लिए आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) उपलब्ध किया जाएगा। जिसका उपयोग देश भर में व्यक्ति जन आरोग्य के तहत शामिल किए गए, सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकेंगे।

यह गोल्डन कार्ड केवल उन्ही पात्र नागरिकों को प्रदान किया जाएगा। जिनका नाम योजना की लाभार्थी लिस्ट में शामिल होगा। यह सुविधा परिवार के प्रतियेक सदस्य को अलग-अलग प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज प्रदान किया जाएगा। इस योजना में 1300 से अधिक बीमारियों को शामिल कर नागरिकों को इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों की सूची को सरकार द्वारा हर साल इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। आयुष्मान भारत योजना में शामिल सभी पात्र नागरिक अपना नाम योजना की जारी की गई नई लाभार्थी सूची में इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।

आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब वर्ग के जो परिवार आर्थिक तंगी के चलते अपने बीमारी का इलाज नहीं करवा सकते है। उनके लिए आयुष्मान भारत योजना काफी मददगार साबित होगी। इस योजना में लाभार्थी को सलाना पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। जिसके द्वारा व्यक्ति के परिवार के किसी भी सदस्य की बीमारी के खर्च को कवर किया जाएगा। इस योजना के द्वारा गरीब वर्ग के लोग भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे और बीमारियों पर होने वाले खर्च से भी बच सकेंगे।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट की विशेषताएं

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के बहुत लाभ है। जिनमें से कुछ की जानकारी नीचे दी गई अनुसार है:-

  • आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत लगभग 10 करोड़ परिवारों को इसका लाभ प्राप्त होगा।
  • इस योजन के अंतर्गत लाभार्थी को पांच लाख का स्वास्थय बीमा प्रदान किया जायेगा।
  • आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्चा सरकार द्वारा प्रदान किया  जाएगा।
  • इस योजना में लगभग 1300 बीमारियों को शामिल किया जाएगा
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार से पैसे देने की जरूरत नहीं  होगी।
  • इस योजना का संचालन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को बीमारी के चलते कोई भी खर्चा करने की जरूरत नहीं होगी। इस बीमा से नागरिकों की बीमारी का खर्च सरकार द्वारा कवर किया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट के लाभ

इस योजना के तहत स्वाथ्य बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले जिन नागरिकों का नाम लिस्ट में शामिल किया जाएगा, उन्हे सरकार तरफ से जारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

  • आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने वाले परिवारों को गोल्डन कार्ड दिए जाएंगे। 
  • गोल्डन कार्ड के माध्यम से नागरिक अस्पतालों में निःशुल्क स्वास्थ्य इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
  • आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नागरिकों को अस्पतालों में बहुत सी स्वास्थ्य चिकित्सा सेवाऍं प्रदान की जाएंगी।
  • इस योजना के तहत मानसिक बीमारियों का इलाज, गैर संक्रामक रोग, बुजुर्गों के लिए आपातकालीन चिकित्सा, नवजात शिशु स्वास्थ्य सेवा, गर्भावस्था देखभाल और मातृ स्वास्थ्य  सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
  • आयुष्मान भारत योजना में दिए जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं परिवार के सभी सदस्यों को उनके स्वास्थ्य कार्ड के आधार से अलग-अलग प्रदान की जाएंगी।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लाभार्थियों की पात्रता

  • इस योजना के तहत लाभार्थी के पास ग्रामीण क्षेत्र में कच्चा मकान होना अनिवार्य होगा।
  • यदि लाभार्थी के परिवार की मुखिया एक महिला है, तो भी वह इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत यदि परिवार में कोई व्यक्ति विकलांग है या कोई भी 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच का व्यस्क व्यक्ति नहीं होगा तो भी वह योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • यदि परिवार के व्यक्ति मजदूरी करते होंगे, तो भी वह आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र माने जाएंगे।
  • आवेदक की मासिक आय ₹10000 से कम होनी अनिवार्य होगी, तभी वह योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • कोई भी असहाय या भूमिहीन व्यक्ति भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में शहरी क्षेत्रों के लिए लाभार्थियों की पात्रता

  • शहरी क्षेत्रों में काम करने वाले वह सभी लोग जो कूड़ा कचरा उठाते होंगे या फेरीवाले, मजदूर,गार्ड की नौकरी करते होंगे, मोची, सफाई कर्मी, टेलर, ड्राइवर, दुकान में काम करते होंगे वह इस योजना के पात्र माने जाएंगे
  •  इसके अलावा रिक्शा  चालक, कुली का काम करने वाले, पेंटर, कंडक्टर, मिस्त्री या धोबी आदि भी इस योजना के पात्र होंगे।
  • शहरी क्षेत्र में रहने वाले भी सभी लोग जिनकी मासिक आय ₹10000 से कम  होगी वह भी आयुष्मान भारत योजना के पात्र माने जाएंगे।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज़ की सूची नीचे दिए गए अनुसार है:-

  • परिवार के सभी लोगों का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी नीचे दिए गए अनुसार है:-

  • आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र (CSC) में जाना होंगा।
  • आवेदक को अपने सभी मूल दस्तावेजों की फोटोकॉपी जमा करवानी होगी।
  • इसके बाद CSC एंजेट द्वारा फोटोकॉपी  दस्तावेजों को असली दस्तावेजों से वेरीफाई किया जाएगा।
  • जिसके बाद आवेदक का पंजीकरण किया जाएगा और आवेदक को पंजीकरण संख्या प्रदान की जाएगी।
  • आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के पंजीकरण के 10 से 15 दिनों के बाद आवेदक को जन सेवा केन्द्र द्वारा गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
  • यह गोल्डन कार्ड आवेदक को तब उपलब्ध करवाया जाएगा, जब आवेदक इस योजना के लिए योग्य होंगे और सही से आवेदन किया होगा।
  • गोल्डन कार्ड मिलने पर आवेदक का पंजीकरण सफल हो जाएगा। इसके बाद लाभार्थी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया

आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने वाले आवेदक जो इस  लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देखना चाहते हैं वह नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे:-

  • सबसे पहले नागरिक को आयुष्मान भारत योजना लिस्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/  पर जाना होगा।
  • अब आवेदक को होम पेज के मेन्यू पर Am I Eligible के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में आवेदक की स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा।
  •  इस पेज पर आवेदक को मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज  करना होगा।
  •  इसके बाद  आवेदक को जनरेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल पर आवेदक को एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • आवेदक को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवेदक की स्क्रीन पर सरच पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आवेदक को अपना राशन कार्ड नंबर, अपने नाम के साथ पूछे गए विवरण को भरकर सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आवेदक की स्क्रीन में  आवेदक का नाम सूची पर आ जाने के बाद आवेदक आयुष्मान भारत योजना के पात्र  माना जाएगा।
  • इसके अलावा लाभार्थी  ऑफलाइन माध्यम से सीएससी केंद्र में जाकर भी अपनी पात्रता की जांच  करवा सकेंगे।
  • जिसके लिए लाभार्थी को अपने सभी दस्तावेजों को लेकर एजेंट द्वारा सीएससी केंद्र मे अपना नाम लिस्ट में चेक करवा सकेंगे।

संपर्क

यदि किसी लाभार्थी को आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा कोई सवाल होगा या आवेदक ऑनलाइन पोर्टल पर किसी समस्या का सामना कर रहे होंगे। तो इसके लिए आवेदक नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकेंगे या फिर आवेदक योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए पते पर जाकर अधिकारियों से सहायता प्राप्त कर सकेंगे।

Address

3rd, 7th & 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building,

Connaught Place, New Delhi – 110001

Toll-Free Call Center Number: 14555/ 1800111565

केंद्र सरकार द्वारा आयोजित आयुष्मान भारत योजना को शुरू करने से पहले, कई गरीब परिवारों को पैसे की कमी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना  को शुरू करने का का फैसला किया गया। आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य को बनाए रखना है। केंद्र सरकार द्वारा देश के उन सभी नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी, जो बीमारियों से पीड़ित होंगे। इस आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023 के तहत सरकार द्वारा सभी गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।


About Team Edudwar

Editorial Team Edudwar.com

Leave a Comment

error: Content is protected !!