Article

Urban Company कैसे ज्वाइन करें?

Urban Company एक बहुत बड़ा बिज़नेस मार्केट है। जिसकी शुरुआत 2014 मे की गई थी। अब Urban Company एक सर्विस प्रोवाइडर एप्लीकेशन (SERVICE PROVIDING APPLICATION) है। यह एक ऐसी सर्विस है जिससे कि घरेलु जरुरत मंद चीज़ो या रोजमर्रा से जुडी अगर किसी भी चीज़ मे दिक्कत आ जाती है, तो इस सर्विस के माध्यम से व्यक्ति घर बैठे उस चीज़ के लिए कंप्लेंट कर सकता है।

जैसे की अगर व्यक्ति का एसी (AC) ख़राब हो जाता है, तो वह इस एप्लीकेशन मे जाकर अपनी कंप्लेंट बुक कर सत्ता है। यदि व्यक्ति के घर का कोई नल ख़राब हो गया और घर के आसपास कोई प्लम्बर नहीं है। तो भी वह इस एप्लीकेशन के माध्यम से प्लम्बर बुक कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर नहीं जा सकता है, तो वह घर बैठे Urban Company पर पार्लर बुक कर सकता है। तब वहाँ से कोई आएगा और व्यक्ति को जो भी करवाना है। वो आसान तरीके से घर बैठे करवा सकता है।

कभी-कभी प्लम्बर और इलेक्ट्रीशियन मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है और इन कामों के लिए आम तौर से सभी को जरुरत पड़ती ही है। Urban Company मे अब तक 107 सर्विस मौजूद है। जिनमे से व्यक्ति को जिस चीज़ की जरुरत होगी। वह बुक कर के और घर बैठे ही वह सर्विस पा सकते हैं।

Check how to become Zomato Delivery Boy

अर्बन कंपनी किन शहरों में मौजूद है?

अर्बन कंपनी (Urban Company) की सर्विसेज अभी इंडिया के सभी शहरों में उपलब्ध नहीं है। अभी कुछ लिमिटेड शहरों में ही अर्बन कंपनी की सर्विसेज की सुविधा उपलब्ध है। नीचे दी गई लिस्ट में उन सभी शहरों को बताया गया है, जहां पर आप Urban Company के माध्यम से कार्य किया जा सकता है।

  • Ahemdabad
  • Delhi NCR
  • Ludhiana
  • Hyderabad
  • Indore
  • Bangalore
  • Chandigarh Tricity
  • Visakhapatnam
  • Kolkata
  • Agra
  • Chennai
  • Jaipur
  • Vadodara
  • Nagpur
  • Bhopal
  • Lucknow
  • Kochi
  • Bhubaneswar
  • Kanpur
  • Guwahati
  • Vijayawada
  • Varanasi
  • Coimbatore
  • Thiruvananthapuram
  • Raipur
  • Nasik

How to Join Urban Company in Hindi?

  • सबसे पहले आवेदक को वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक के फ़ोन पर एक मैसेज आएगा। आवेदक को उस पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदक को अपने मोबाइल फ़ोन में Urban Company Partner App को डाउनलोड करना होगा।
  • मोबाइल एप्लीकेशन पर आवेदक को लॉगइन करना होगा।
  • लॉगइन करने के बाद आवेदक को अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट करना होगा, आवेदक को अपनी लोकेशन को ऑन करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को आईडेंटिटी वेरीफिकेशन (identity Verification) पर क्लिक करना होगा, यहा आवेदक को अपनी सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
  • अब आवेदक का अकाउंट अप्रूवल (Account Approval) के लिए सबमिट हो जाएगा।
  • अकाउंट अप्रूव होने के बाद आवेदक अर्बन कंपनी के साथ जुड़ जाएगा।

Process to join NCC

Urban Company के पार्टनर बनने का तरीका

  • Urban Company के पार्टनर बनने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को अपने फ़ोन के प्ले स्टोर से अर्बन एप्लीकेशन (Urban application) को इंस्टॉल करना होगा।
  • Urban Company की वेबसाइट https://www.urbancompany.com/ को ओपन करना होगा और ‘Become A Professional’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब व्यक्ति के सामने choose your service ऑप्शन आएगा, यानी कि व्यक्ति जो भी सर्विस देना चाहता है, उसे सलेक्ट करना होगा।
  • अब व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और फिर साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से व्यक्ति का successfully रजिस्टर हो जाएगा।
  • ऐसा होने के बाद व्यक्ति को लोग उसके मोबाइल न. के माध्यम से आसानी से कांटेक्ट कर सकेंगे।

Urban Company पर जॉब कैसे ढूंढे

  • इस वैबसाइट पर जॉब फाइंड करने के लिए व्यक्ति को कुछ करने की जरूरत नहीं होगी।
  • जब व्यक्ति की योग्यता के अनुसार जॉब होगा, तो Urban Company की टीम उसकी नोटिफिकेशन व्यक्ति को भेज देगी।
  • जिसमें कस्टमर का नाम, पता, सर्विस नेम, गूगल मैप पर अंकित जॉब लोकेशन होगा। जिसे एक्सेप्ट करने के लिए व्यक्ति को क्रेडिट पे करना होगा।
  • दरअसल क्रेडिट अर्बन क्लैप की कमीशन होती है। जिसकी व्यक्ति एक इकाई 10 रुपये में खरीद सकते है। उसके बाद क्रेडिट पे (Credit Pay) करके उस जॉब को जॉइन कर सकेंगे।
  • तब व्यक्ति कस्टमर के एड्रेस पर जाकर अपना जॉब डिलीवर कर सकेगा और ऑनलाइन या कैश पेमेंट भी ले सकता है।

अर्बन कंपनी (Urban Company) में अभी तक 30000 से भी ज्यादा पार्टनर्स जुड़ चुके हैं। Urban Company की वेबसाइट पर 2019 के अनुसार बताया जाता है, कि कंपनी द्वारा 556 Cr Dollar का पेआउट (Payout) अपने पार्टनर को किया गया है। अर्बन कंपनी द्वारा 750000 से भी ज्यादा सर्विसेज को डिलीवर्ड किया जा चूका है। Urban Company की सर्विस 6 अंतरराष्ट्रीय शहरों Abu Dhabi, Dubai, Riyadh, Sharjah, Singapore, Sydney में भी उपलब्ध है।

Check: Top Ten Banks of India

FAQs

Urban Company का पार्टनर बनके कितना कमाया जा सकता है ?

Urban Company में Partner बनके कमाई करने की कोई भी लिमिट नहीं होती है। यहां पर व्यक्ति जितना अधिक काम प्राप्त करेगा। उसकी उतनी अधिक आपकी कमाई होती है। मतलब यदि व्यक्ति को अधिक लोग Hire करते हैं या वह अपनी कैटेगरी में ऊपर लिस्ट होता हैं, तो व्यक्ति को अधिक कमाई करने का मौका मिलेगा। यदि एवरेज Earning की बात की जाए, तो यहां 30000 से 50000 कमाया जा सकता है। लेकिन यह एवरेज है यह निश्चित नहीं माना जाता, इससे अधिक भी कमाया जा सकता है।

क्या Urban Company की सर्विसेज सभी शहरों में उपलब्ध है?

Urban Company की सर्विसेज अभी सभी सिटीज के लिए अवेलेबल नहीं है। अभी कुछ ही सिटीज में इनके द्वारा सर्विस को प्रोवाइड की जा रही है। लेकिन यह अपनी सर्विसेस को धीरे-धीरे अधिक शहरों तक और संपूर्ण भारत के शहरों में सर्विसेस को उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।

क्या Urban Company पार्टनर बनकर कार्य करना अच्छा है?

Urban Company में पार्टनर बनकर काम करना सही है। क्योंकि यह कंपनी आपको कई सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है और इसके पार्टनर्स का भी ध्यान रखती है। इस कंपनी की सर्विस भी धीरे-धीरे प्रोग्रेस कर रही है।

Urban Company पार्टनर बनने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है?

Urban Company को ज्वाइन करने के लिए व्यक्ति को इनकी वेबसाइट पर विजिट करना  होगा तथा यहां पर व्यक्ति को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद में व्यक्ति अर्बन क्लैप के मोबाइल ऐप के माध्यम से लीड्स को मैनेज कर सकता है। यहां पर व्यक्ति को अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट करने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता होगी।

क्या अर्बन क्लैप और अर्बन कंपनी एक ही हैं?

हां, अर्बन क्लैप का नाम बदलकर अर्बन कंपनी कर दिया गया है।

Team Edudwar

Editorial Team Edudwar.com

Related Articles

13 Comments

  1. Sir Mai Air-conditionr technician pichhle Salo se 2022,se urban company, me kam Kar raha tha ,or 1march se Mera idi, blocked Kiya gya hai ,Patna exhibition road office bihar se,,isme 9000rs,ki subscriben Palan bhi le rakha hu,Mera paisa bhi return, ya Mera id bhi open nahi Kiya ja raha hai, urban company se job nahi milne ke Karan bahut, dukhi hu sir

  2. Maine ahmedabad se hu aur maine full hom deep cleaning kaam Suru Karna chahta hu please sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button